NEWS7AIR

एसबीयू में पुरस्कार वितरण समारोह

Ranchi: सरला बिरला विश्वविद्यालय में “रिजॉइस रील मेकिंग” पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन विवि के प्रशासनिक ब्लॉक में किया गया। समारोह में चुनी गई तीन सर्वश्रेष्ठ रील्स को प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर माननीय राज्यसभा सदस्य एवं विवि के निदेशक (योजना एवं संगठनात्मक विकास) डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने एसबीयू के छात्रों द्वारा रीलों के माध्यम से कहानी प्रस्तुतीकरण के लिए उनकी सराहना की। हमारे द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक कार्य में आनंद की अनुभूति और उसकी उपयोगिता पर उन्होंने जोर दिया।

माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन ने छात्रों द्वारा एसबीयू कैंपस को प्रदर्शित करने के प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर विवि के माननीय महानिदेशक ने अपने संबोधन में ‘अल्मा मैटर’ के महत्व को रेखांकित किया और छात्रों द्वारा बनाई गई रीलों की गुणवत्ता की प्रशंसा की।

पुरस्कार वितरण समारोह में एमसीए के छात्र आकाश कुमार सिंह प्रथम स्थान पर रहे। उन्हें प्रमाणपत्र के साथ ₹31,000.00 की नकद राशि से सम्मानित किया गया। वहीं बीसीए के उत्सव राज द्वितीय स्थान पर रहे और उन्हें प्रमाणपत्र के साथ ₹21,000.00 की नकद राशि मिली। बीसीए के छात्र आदित्य चौधरी को प्रमाणपत्र के साथ ₹11,000.00 की नकद राशि प्रदान की गई।

इसके अलावा दस छात्रों को ₹1,000.00 की नकद राशि और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। तीन छात्रों को उनके उत्कृष्ट रील निर्माण कौशल के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में श्री सी. एस. महथा ने मुख्य अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत एवं डॉ. रिया मुखर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विवि के डीन, एसोसिएट डीन, निर्णायक मंडल के सदस्य, कर्मचारीगण और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विवि के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान ने प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को शुभकामना संदेश प्रेषित किया है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.