NEWS7AIR

ग्राम सभा के क्रियान्वयन एवं सशक्तिकरण पर कार्यशाला का आयोजन

Ranchi: विमेन एंड जेंडर रिसोर्स सेंटर, रांची द्वारा 29.05.2025 को बगईचा सेंटर में “ग्राम सभा क्रियान्वयन एवं सशक्तिकरण कार्यशाला” का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में मुख्य रूप से सिमडेगा, गुमला, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिलों से आए प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया.

कार्यशाला का उद्देश्य ग्राम सभा की कार्यप्रणाली को समझना, पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था की भूमिका को रेखांकित करना और ग्राम सभा के संवैधानिक अधिकारों पर चर्चा करना रहा. इसके अतिरिक्त, ग्राम सभा में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी एवं नेतृत्व को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया.

कार्यशाला के प्रमुख बिंदुओं में शामिल थे:

•ग्राम सभा की कार्य करने की प्रक्रिया

•पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था का महत्व और भूमिका

•ग्राम सभा के अधिकार

•ग्राम सभा में महिलाओं एवं युवाओं की भूमिका एवं भागीदारी

इस अवसर पर समुदाय से उपस्थित साथियों ने ग्राम सभा को जमीनी स्तर पर एक मजबूत इकाई बताते हुए इस विचार पर ज़ोर दिया कि समुदाय आधारित निर्णय प्रक्रिया को सशक्त किए बिना विकास संभव नहीं है.

विमेन एंड जेंडर रिसोर्स सेंटर, रांची द्वारा आयोजित यह कार्यशाला समुदायों को उनके अधिकारों एवं प्रक्रियाओं के प्रति मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही.

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.