NEWS7AIR

आई सी ए आई रांची शाखा के पदाधिकारी झारखण्ड के नवनियुक्त रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज (ROC) श्री हिमांशु शेखर से मुलाकात किया

Ranchi: दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया, उपाध्यक्ष सीए अनीश जैन, सचिव सीए भुवनेश, एवं कार्यकारिणी सदस्य सीए हरेन्द्र भर्ती ने झारखंड के नवनियुक्त रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (ROC) श्री हिमांशु शेखर से शिष्टाचार भेंट की।

इस बैठक का उद्देश्य सीए बिरादरी और आरओसी कार्यालय के बीच सहयोग को सुदृढ़ बनाना था।बैठक के दौरान शाखाध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने अनुपालन सुविधा, कॉर्पोरेट प्रशासन, और नियामक जागरूकता जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा की। उन्होंने व्यापार में आसानी और पारदर्शिता को बढ़ावा देने हेतु संयुक्त प्रयासों का सुझाव दिया।

रजिस्ट्रार श्री हिमांशु शेखर ने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की भूमिका की सराहना की।उन्होंने कहा कि सीए समुदाय वैधानिक अनुपालन सुनिश्चित करने और कॉर्पोरेट अनुशासन बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। उन्होंने ICAI रांची शाखा को निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर पारस्परिक संवाद को नियमित करने पर सहमति बनी।शाखा प्रतिनिधियों ने ROC कार्यालय के साथ मिलकर कार्य करने की इच्छा जताई।

यह बैठक सहयोग की नई संभावनाओं के लिए मार्ग प्रशस्त करने वाली रही।शाखा ने जागरूकता सेमिनार व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन की योजना साझा की।रजिस्ट्रार ने ऐसे कार्यक्रमों में भागीदारी की स्वीकृति दी।दोनों पक्षों ने कॉर्पोरेट एवं नियामक पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता जताई।यह बैठक भविष्य में संस्थागत सहयोग को नई दिशा देने का संकेत है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.