NEWS7AIR

लातेहार पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया उग्रवादी पप्पू लोहरा 

रांची: लातेहार पुलिस के साथ आज हुए एक मुठभेड़ में उग्रवादी पप्पू लोहरा मारा गया।  

कैसे हुआ मुठभेड़ 

उग्रवादी संगठन JJMP के सुप्रिमों एवं 10 (दस) लाख के इनामी नक्सली, पप्पू लोहरा उर्फ सूर्यदेव लोहरा उर्फ सोमेद लोहरा का अपने दस्ता सदस्यों के साथ पिछले कुछ समय से लातेहार थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहने की लगातार सूचना पुलिस अधीक्षक, लातेहार को मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक, लातेहार को गुप्त सूचना मिली कि पप्पू लोहरा अपने दस्ता सदस्यों के साथ ईचाबार जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से एकत्रित हुए है।
पुलिस अधीक्षक, लातेहार द्वारा तत्काल प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पु०अ०नि० रविन्द्र महली, लातेहार थाना के नेतृत्व में जिला पुलिस के सैट के पदाधिकारी एवं बल के साथ छापामारी दल का गठन कर घटनास्थल पर भेजा गया। छापामारी दल द्वारा सुरक्षा मानको का पालन करते हुए ईचाबार के जंगल में रेकी के क्रम में एक स्थान पर उग्रवादियों का जमावड़ा होने का आभास हुआ। इसी क्रम में उग्रवादी भी पुलिस बल के उपस्थिति का भनक पाकर पुलिस दल को लक्षित कर क्षति पहुँचाने की नियत से फायरिंग करने लगे। 

पुलिस द्वारा स्वयं के सुरक्षा एवं सरकारी अग्नेयास्त्रों की सुरक्षा के नियत से जवाबी कार्रवाई की गयी। लगभग आधे घंटे तक दोनों ओर से गोली-बारी होती रही, जिसके बाद पुलिस का बढ़ता दबाव देख उग्रवादी जंगल-झाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये। इस मुठभेड़ में आरक्षी-20 अवध सिंह, सैट, लातेहार जख्मी हो गये, जिन्हें तत्काल ईलाज के लिये सदर अस्पताल, लातेहार भेजा गया। पुलिस दल द्वारा ईलाके का घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान दो शव बरामद हुआ, जबकि एक व्यक्ति घायल अवस्था में झाड़ी में छिपा हुआ पाया गया।

घायल व्यक्ति को तत्काल पुलिस दल द्वारा अपने कब्जे में लिया गया, जिसने पूछने पर अपना नाम 1. आशीष कुमार, पिता-सुनेश्वर सिंह, ग्राम-कोठिल, थाना जिला-लातेहार बताया। पाये गये शव का पहचान 1. जे०जे०एम०पी० के सुप्रिमो (जोनल कमिटी सदस्य) एवं 10 (दस) लाख का ईनामी, पप्पू लोहरा उर्फ सूर्यदेव लोहरा उर्फ सोमेद लोहरा, पिता-गरजू मिस्त्री उर्फ रामवृक्ष लोहरा, सा०-लुण्डी, कोने, थाना व जिला-लातेहार एवं 2. जे० जे०एम०पी उग्रवादी संगठन के सबजोनल कमांडर एवं 05 (पाँच) लाख का ईनामी सुदेश गंझू उर्फ प्रभात जी उर्फ प्रभात गंझू पे०-जगदेव गंझू सा०-डोकर, लक्षीपुर, थाना-बालूमाथ, जिला-लातेहार के रुप में की गयी।

उल्लेखनीय है कि लोहरा वर्ष 2009-10 से जे० जे०एम०पी० संगठन से जुड़ा एवं लातेहार जिला सहित निकटवर्ती जिलों में अपना आतंक फैलाकर लेवी वसूलना एवं विकास कार्यों में बाधक बनना तथा आम जनता का भयादोहन कर नुकसान पहुँचाना जैसे जघन्य घटनाओं को अपने समर्थकों के साथ अंजाम दिया है।

लोहरा 98 मामलों में फरार चल रहा था. दस लाख का इनामी पप्पू लोहरा व पांच लाख का इनामी प्रभात गंझू सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार की हत्या में भी शामिल था. ज्ञात हो कि 28 सितम्बर 2021 को जेजेएमपी उग्रवादी संगठन और पुलिस के बीच लातेहार के नावाडीह जंगल में मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार शहीद हो गए थे. वो सीआरपीएफ से झारखंड जगुआर में प्रतिनियुक्ति पर आए थे. पप्पू लोहरा पर लातेहार व पलामू जिले के अलग-अलग थानों में 98 मामले, जबकि प्रभात गंझु के खिलाफ 15 मामले दर्ज थे.

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.