NEWS7AIR

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के झारखंड यात्रा पर भाजपा ने कांग्रेस की गलत बयान के लिए उनसे माफी मांगने को कहा

रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आज मारू टावर स्थित मीडिया  सेंटर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से झारखंड यात्रा के दौरान सार्वजनिक रूप से विभिन्न मुद्दों पर गलतबयानी  करने के लिए माफी मांगने की मांग की।

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के आदिवासी और ओबीसी विरोध बयान पर माफी मांगे खड़गे
 
प्रतुल ने कहा कि कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने राम मंदिर का शुद्धिकरण करने की बात को कहकर कांग्रेस के आदिवासी और ओबीसी विरोधी रवैया को दिखा दिया है। एक आदिवासी बेटी राष्ट्रपति पद पर और एक पिछड़ा समाज से प्रधानमंत्री इनको पच नहीं रहा है। राम मंदिर के शुद्धिकरण की बात कर रहे हैं और वह भी तब जब हाल ही के दिनों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वहां की यात्रा की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्राण प्रतिष्ठा में यजमान के रूप में शरीक हुए थे।प्रतुल ने कहा कि कांग्रेस ऊपर से शुद्धिकरण के लिए जो बहाने बना पर आदिवासी और ओबीसी समाज को अपमानित करने का उनका पुराना रिकॉर्ड रहा है।
 
यूपीए की सरकार के द्वारा 2013 में सरना धर्म कोड को व्यावहारिक नहीं बताने के लिए भी आदिवासियों से माफी मांगे

प्रतुल ने सरना धर्म कोड पर भी कांग्रेस को घेरते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे से जानना चाहा कि जब तत्कालीन सांसद सुदर्शन भगत ने 22 अगस्त ,2013 को तत्कालीन प्रधानमंत्री और आदिवासी कल्याण मंत्री से पत्र लिखकर सरना धर्म कोड को लागू करने की मांग की थी। तत्कालीन आदिवासी कल्याण मंत्री वी किशोर चंद्र देव ने 11 फरवरी, 2014 को जवाब देते हुए कहा था कि सरना धर्म कोड लागू करना प्रैक्टिकल नहीं है। अलग सरना कोड देने से ऐसे सैकड़ों ऐसे अन्य मांग दूसरे धर्म में भी हो सकता है। प्रतुल ने कहा आज कांग्रेस सरना धर्म कोड लागू करने की मांग करने का नाटक कर रही है। जबकि उनकी ही सरकार ने इसे नकारा था।
सर्वोच्च न्यायालय में एफिडेविट दाखिल करके राम लला के अस्तित्व को नकारने के मुद्दे पर भी माफी मांगे

प्रतुल ने कहा कांग्रेस रामद्रोही है।यूपीए की तत्कालीन सरकार ने 13 सितंबर, 2007 में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अस्तित्व को सर्वोच्च न्यायालय में एफिडेविट करके नकारा था और रामायण को एक काल्पनिक ग्रंथ बताया था। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस मुद्दे पर भी अपनी झारखंड यात्रा के दौरान माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस के मंत्री के निजी सचिव के सहयोग के घर से 35 करोड़ रुपए बरामद होने पर खामोशी क्यों, क्या आलमगीर आलम से इस्तीफा देंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष?

प्रतुल ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के सहायक के घर से 30 करोड़ रुपए की रिकवरी ईडी ने की थी।अभी भी इनपुट के आधार पर लगातार छापेमारी हो रही है और करोड़ों रुपए बरामद हो रहे हैं। अब तो खबरें आ रही है की ईडी ने आलमगीर आलम को 14 मई को बुलावा भी भेजा है। प्रथम दृष्टया सारे तार आलमगीर आलम से ही जुड़े दिखते हैं। तो क्या सुचिता की राजनीति का नाटक करने वाले कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस मुद्दे पर अपनी खामोशी तोड़ेंगे और जांच पूरी होने तक आलमगीर आलम से इस्तीफा लेंगे। प्रतुल ने कहा कि पूरी की पूरी गठबंधन सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है और पूर्व मुख्यमंत्री भी जेल की हवा खा रहे हैं।

आज की प्रेस वार्ता में अशोक बड़ाईक,तारिक इमरान भी उपस्थित थे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.