रांची: पूर्व सैन्यकर्मियों, नौसेना और वायुसेना के जवानों ने आतंकवाद के खिलाफ सफल अभियान के लिए भारतीय रक्षा बल को बधाई दी।
झारखंड के वेटरन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के 40 हजार सेवानिवृत्त जवानों के संगठन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड (आर्मी, नेवी और एयरफोर्स) के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में हुई हृदय विदारक घटना को देखकर पूरे देश में आक्रोश था। उस दिन से ही पूरा देश अपने-अपने तरीके से सरकार से दुश्मनों और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील कर रहा था। देर से ही सही, लेकिन मौजूदा सरकार ने कूटनीतिक रणनीति अपनाते हुए बीती रात 1:54 बजे आतंकियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हवाई हमला कर उनके लांचर पैड को नष्ट कर दिया और पाकिस्तान को संदेश दिया कि अगर उन्होंने ऐसी गलती की तो भविष्य में भारत से और भी हमले किए जाएंगे। सरकार ने आधिकारिक तौर पर दुनिया के सभी देशों को बीती रात के हमले की जानकारी दी कि उसने आतंकियों के ठिकानों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया है।”
कुमार ने कहा कि इस ऑपरेशन की खासियत यह है कि इसे एक खास नाम दिया गया था, ऑपरेशन सिंदूर, क्योंकि 22 अप्रैल की घटना में मारे गए ज़्यादातर निर्दोष निहत्थे लोग नवविवाहित थे, जिनकी कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी, लेकिन आतंकवादियों ने क्रूरता से उनके पतियों को छीन लिया। झारखंड के भूतपूर्व सैनिक अपने पूरे परिवार के साथ सरकार की इस कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं। इसे बहादुरी का दर्जा देते हुए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं और उन परिवारों को श्रद्धांजलि देते हैं और सरकार से प्रार्थना करते हैं कि अगर हमारी ज़रूरत पड़ी तो हम फिर से देश की सेवा में अपना सहयोग देने के लिए हमेशा तैयार हैं।