NEWS7AIR

CM हेमंत सोरेन ने DGP को दिया आदेश, कहा – प्रदर्शनकारियों के खिलाफ न हो कार्रवाई

रांची : सिरमटोली स्थित फ्लाईओवर के रैम्प को हटाने के मामले में पुलिसिया कार्रवाई पर CM हेमंत सोरेन ने रोक लगा दी b सीएम ने DGP अनुराग गुप्ता को यह निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि चूंकि यह घटना सरहुल पर्व की भावना से जुड़ा हुआ है, अतः इस प्राथमिकी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध किसी भी कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। DGP ने आदेश को तत्काल रांची के DIG सह SSP चंदन कुमार सिन्हा को सूचित कर पालन करने को कहा है। वहीं, DIG सह SSP को निर्देश दिया है कि इस कांड में कोई अग्रतार कार्रवाई नहीं की जाए।

मालूम हो कि सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद को लेकर कुछेक लोगों ने जुलूस निकालकर उग्र प्रदर्शन किया था। उग्र प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने के साथ साथ विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की एवं छीना झपटी की थी। प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी ,बल एवं दंडाधिकारियों ने महत्तम संयम का परिचय देते हुए विधि व्यवस्था का संधारण किया था। इस मामले में चुटिया थाना में कांड संख्या 77/2025 सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दर्ज किया गया था।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.