Ranchi: सोमवार को बिरसा मुंडा फन पार्क में बिरसा मुंडा फन पार्क, रिलेशंस एवं डांस वांस के संयुक्त तत्वावधान में ” डांस रांची डांस” कार्यक्रम का आयोजन धूम धाम से किया गया। इस प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया।बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति और रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अद्भुत समा बांधा।बच्चों ने कई बॉलीवुड सॉन्ग पर प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एंजेल लकड़ा,जेल पार्क के संचालक आर्यन चोपड़ा, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, डांस वांस के शिवम मनोहरण एवं नीतू कुमारी उपस्थित थे ।
सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर बच्चों के साथ उनके अभिभावक गण भी मौजूद थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में आयुषी बद्र।, सन्नी मुंडा, मंत्रेश, मनीषा, कुंदन सोनी, निरंजन राम, मुन्ना दास, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, सूरज कुमार महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।
यह जानकारी अमन ने दी।