NEWS7AIR

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री को हत्या की जिम्मेदारी लेने को कहा।

  
रांची: एक X सन्देश के जरिये ने बुधवार दोपहर भाजपा नेता अनिल महतो और गुरुवार देर शाम अजसु नेता भूपल साहू की हुई हत्या पर रोष जताते हुए झारखण्ड के मुख्यमंत्री को हत्या की जिम्मेदारी लेने को कहा। 

उन्होंने ने अपने संदेश में लिखा है: “@HemanSoren जी, आपको यदि रमज़ान के इफ्तारी खाने और ईद की बधाईयां देने से फुर्सत मिल गई हो, तो राजधानी रांची में दो दिनों के भीतर हुई दो नृशंस हत्याओं की जिम्मेदार भी लें। आपके द्वारा पोषित अपराधियों का वार इतना घातक है कि जनता असमय ही काल के गाल में समा जा रही है। सुहागिनों का सिंदूर मिट जा रहा है, बच्चे अनाथ हो रहे हैं, पूरा परिवार उजड़ जा रहा है। हेमंत जी, विपक्ष तो आपका हर वार झेल जाएगा लेकिन संरक्षित अपराधियों द्वारा जनता पर वार मत कराइए। ये डायलॉग बाजी छोड़कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करिए, अन्यथा विपक्ष भी वार का पलटवार करना जानता है!”

गौरतलब है की महतो की कांके में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थे और और साहू की गला रेत कर उनके जूते की दुकान पंडरा में।  विरोध में कल कर पूरा रांची बंद रहा और आज पूरा पंडरा बाजार ।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.