रांची: इस्कॉन द्वारा पंडरा और बड़गाई में भव्य हरे कृष्ण उत्सव संग फूलों की होली का आयोजन किया गया । इसमें भारी संख्या में भक्तों ने भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्यातिथि वृन्दावन धाम से पधारे इस्कॉन के वरिष्ठ सन्यासी परम पूज्य भक्तिआश्रय वैष्णव स्वामी महाराज ने कलयुग के अवतार श्री चैतन्य महाप्रभु की जन्म की लीला का वर्णन किया । उन्होंने कहा महाप्रभु का प्राकट्य पूरे विश्व में सभी जीवो को हरे कृष्ण महामंत्र के माध्यम से कृष्ण प्रेम प्रदान कर ने के लिए हुआ है ।
कार्यक्रम का प्रारंभ हरे कृष्ण कीर्तन से हुआ ,कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों ने पूरे आनंद के साथ नृत्य करते हुए फूलों की होली खेली।
इसके बाद सभी भक्तों ने स्वादिष्ट महाप्रसाद का आनंद लिया । और साथ ही भक्तों द्वारा भगवद्गीता और अन्य वैदिक ग्रंथों का भी वितरण किया गया ।
इस्कॉन रांची के प्रबंधक श्रीमान मधुसुदन मुकुंद दास ने सभी रांची वासियों को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं दी । और 14 मार्च को इस्कॉन रांची में होने जा रहे गौर पूर्णिमा संग फूलों की होली कार्यक्रम में समस्त परिवार सहित आमंत्रित किया । कार्यक्रम का समय संध्या 5 – 8 बजे होगी।
कार्यक्रम में रांची के वरिष्ठ अधिकारी संग आदरणीय अतिथि भी शामिल हुए ।