रांची: बजरंग दल झारखंड प्रांत के प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि झारखंड में धर्म स्वतंत्र विधेयक 2017 लागू है इसके बावजूद यहां के लोगों को छल-बल, प्रलोभन व कपटपूर्ण तरीके से सनातन धर्मावलंबियों को विशेषकर सीधी-साधी भोली-भाली लड़कियों को सुनियोजित तरीके से बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराया जा रहा है। इसी के तहत विगत दिनों चितरपुर सोनार मोहल्ला, थाना – रजरप्पा प्रोजेक्ट रामगढ़ की आशा वर्मा, पिता – श्री ध्रुव प्रसाद भी धर्मांतरण की शिकार हो गई। विदित हो कि इस संदर्भ में जब चितरपुर में स्थानीय लोगों के संग विभिन्न हिंदू संगठन के लोग सड़कों पर उतरे तो दबाव में आकर अभियुक्त मोहम्मद ग़ालिब, पिता – मोहमद मुख्तार, दर्जी मोहल्ला, चितरपुर, थाना – रजरप्पा प्रोजेक्ट रामगढ़ जो इसी गांव का है ने लड़की को केरल कोर्ट में आत्मसमर्पण कराया है। न्यायालय इस संबंध में बारीकी से पूछताछ कर स्वविवेक से पीड़ित लड़की को न्याय दिलाने का कार्य करे क्योंकि लड़की कहीं ना कहीं ब्लैकमेलिंग का शिकार या अपनी जान की डर से दबाव में आकर बयान दे रही है। उसे कुछ दिन स्वतंत्र महिला सुधार गृह या उनके माता-पिता को संरक्षण हेतु सौंपे फिर उसका बयान ले।