NEWS7AIR

रेलवे स्टेशन पर अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने की ठोस पहल हो: चैम्बर

Ranchi: कुंभमेला की भीड़ के कारण ट्रेनों में बढ़ते यात्री दबाव से यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए आज झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने डीआरएम् को पत्राचार किया। रांची रेलवे स्टेशन पर रविवार को अनियंत्रित भीड़ के कारण यात्रियों को हुई असुविधा पर चिंता जताते हुए चैम्बर के डीआरयूसीसी प्रतिनिधि संजय अखौरी ने यह सुझाया कि एयरपोर्ट की भांति रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर यात्री टिकट की जांच सख्ती से की जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि बिना वैध टिकट के यात्री प्लेटफॉर्म में प्रवेश न कर सकें। संभव हो, तब कुंभ मेला तक प्लेटफॉर्म टिकट जारी ही नहीं किया जाय ताकि कम से कम लोगों का प्रवेश प्लेटफॉर्म में हो सके। उन्होंने यह भी सुझाया कि स्टेशन की खिड़की से जारी किये जानेवाले सामान्य श्रेणी के टिकटों को एक निश्चित संख्या के बाद जारी किया जाना बंद किया जाय ताकि बिना टिकट के यात्री सफर करने से परहेज कर सकें।

चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि रिजर्वेशन वाले यात्री को असुविधा न हो। अनियंत्रित भीड़ के कारण कोई अप्रिय घटना न हो, इस हेतु जरुरी है कि रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में आरपीएफ की तैनाती की जाय ताकि यात्रियों को कठिनाई से बचाया जा सके।यदि सुविधा हो तब यात्रियों को प्रवेश द्वार के पहले ही पार्किंग स्थल पर बैठने की उपयुक्त व्यवस्था की जाय तथा ट्रेन आने से एक घंटे पूर्व केवल उसी ट्रेन के यात्रियों को प्लेटफॉर्म में प्रवेश की अनुमति दी जाय। इससे अन्य ट्रेन के यात्रियों की भीड़ को स्टेशन के बाहर ही रोका जा सकता है।

यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेलमंडल द्वारा 19 फरवरी को कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने के दक्षिण पूर्व रेलवे को दिए गए प्रस्ताव को उचित बताते हुए चैम्बर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि कुंभ मेला चलने तक प्रतिदिन रांची से स्पेशल ट्रेन परिचालित करने का प्रयास किया जाय। संभव हो तो इन ट्रेनों को दो मार्गों से (वाया बोकारो तथा वाया बरकाकाना) परिचालित कराया जाय। इससे यात्री भार को नियंत्रित किया जा सकता है। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनील सरावगी ने दी।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.