Ranchi: भोपाल में 24-25 फरवरी को आयोजित किये जा रहे ‘इन्वेस्ट मध्य प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर समिट‘ में शामिल होने के लिए आज मध्य प्रदेश इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीजीएम एन.के. शुक्ला और अन्य पदाधिकारियों ने फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज को शामिल होने के लिए निमंत्रित किया। विदित हो कि माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा इस इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया जायेगा।
चैंबर भवन में संपन्न हुई बैठक में मध्य प्रदेश इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीजीएम एन.के शुक्ला ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों को दी जानेवाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से समझाया, जिसकी उद्यमियों ने सराहना की। बैठक में उपस्थित उद्यमियों ने जल्द ही मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर वहां उद्योग लगाने हेतु स्थान चिन्हित करने का भरोसा भी दिया। साथ ही तीन उद्यमियों द्वारा उद्योग लगाने के लिए इंटेशन टू इन्वेस्ट भी फाइल किया गया।
चैंबर के उद्योग उप समिति चेयरमेन बिनोद कुमार अग्रवाल ने मध्य प्रदेश की इंडस्ट्रीयल पॉलिसी को उपयुक्त बताते हुए कहा कि सबसे बेहतर प्रदेश की सिंगल विंडो सिस्टम है, जहां 24 तरह के लाइसेंस सिंगल विंडो से एक ही दिन में मिल जाते हैं। झारखण्ड में भी इस तरह की पहल होनी चाहिए। हम बार-बार इसकी मांग कर रहे हैं।
बैठक में मध्य प्रदेश इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीजीएम एन.के शुक्ला, सहायक प्रबंधक सुमित त्रिपाठी, चैंबर के उद्योग उप समिति चेयरमेन बिनोद कुमार अग्रवाल, सदस्य एसके अग्रवाल, अमन चौरसिया, रमेश साहू, विजय चौधरी, कृष्णा प्रसाद, जयंत सिंघानिया, आदित्य अग्रवाल, निधि अग्रवाल उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनिल सरावगी ने दी।