NEWS7AIR

लातेहार: जेजेएमपी का सक्रिय उग्रवादी अर्जुन सिंह गिरफ्तार, हथियार बरामद.

लातेहार: लातेहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.  पुलिस ने जेजेएमपी के सक्रिय उग्रवादी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्‍त सूचना पर पुलिस की टीम यह सफलता मिली है. एसपी कुमार गौरव ने बुधवार को अपने कार्यालय आयोजित एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी.

उन्‍होने बताया कि गुप्‍त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य अर्जुन सिंह मनिका क्षेत्र में भ्रमणशील है. सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरवाडीह के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. पुलिस ने चिन्हित स्‍थान पर रेकी के बाद छापामारी कर किया और अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया गया.  उसकी गिरफ्तारी मनिका थाना क्षेत्र के ग्राम सनगड़वा से की गयी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. वह क्षेत्र के संवेदकों से लेवी वसूलने और कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल था. वह मनिका थाना क्षेत्र के ग्राम बारियातु का रहने वाला है. उस पर मनिका थाना में पूर्व में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसके पास से एक 7.56 MM ऑटोमेटिक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस,एक मैगजीन व अन्‍य सामान बरामद किया गया है. अर्जुन सिंह पर पहले से ही कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं. एसपी ने अन्‍य उग्रवादियो से पुलिस के समक्ष आत्‍मसमपर्ण करने की अपील की. कहा कि अन्‍यथा वे पुलिस की गोली से मारे जायेगें.

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.