NEWS7AIR

जनविरोधी केन्द्रिय बजट के खिलाफ वामदलों का वैकल्पिक आठ प्रस्ताव के साथ जन अभियान

Ranchi: वामदलों की एक संयुक्त बैठक महेन्द्र सिंह भवन, रांची में सीपीआई के राजेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत में दिवंगत कॉमरेड विनोद लहरी को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक में बजट 2025 को अतिधनाढ्यों को राहत देकर जरूरतमंदों को बोझ बढ़ाने वाला है। जिसमें उम्मीद तो यह थी की आर्थिक विषमता को कम कर आम जनता की क्रय शक्ति बढ़ाने वाला बजट लाना था पर इसबार भी अमीरपरस्त बजट पेश किया गया गया है।

भले मध्यमवर्ग को कुछ राहत मिली है पर मजदूर-किसानों व मेहनतकश जनता को मुश्किल में छोड़ दिया गया है। ऐसे बजट के खिलाफ वामदल वैकल्पिक आठ प्रस्तावों के साथ 14-20 फरवरी 2025 तक जन अभियान चालाएगी। और अभियान का समापन 20 फरवरी के राजभवन मार्च के साथ समापन होगी। बैठक में पारसनाथ पर आदिवासियों और जैनियों के साझी विरासत की रक्षा व अवैध अतिक्रमण कर रहे भू-माफियाओं पर अंकुश लगाया जाए।

संयुक्त वामदलों का जांच दल का पारसनाथ दौरा किया जाएगा। नगर निकाय चुनाव दलीय आधार कराने की मांग और झारखंड के जल-जंगल-जमीन आदि जनमुद्दों पर संयुक्त आंदोलन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सीपीएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, माले राज्य स्थायी कमिटी सदस्य मोहन दत्ता, सीपीआई के राज्य सचिव महेन्द्र पाठक, फारवर्ड ब्लॉक के राज्य महासचिव अरुण मंडल, माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य आरडी मांझी, भुवनेश्वर बेदिया, अजय सिंह, सुखनाथ लोहरा, जगमोहन महतो, गौतम सिंह मुण्डा, सुरेश मुण्डा, जगरनाथ उरांव,बिरेन्द्र व त्रिलोकीनाथ शामिल रहे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.