रांची: सेवा भारती, रांची महानगर के तत्वावधान में बाल मेला व 25 वा वार्षिकोत्सव सह स्वावलंबी महिला गोष्ठी का आयोजन रविवार को न्यू एजी कॉपरेटिव कॉलोनी, कडरू मैदान में संपन्न हुआ। एक दिवसीय वार्षिकोत्सव के दौरान 76 सेवा बस्तियों के 1500 बालक-बालिकाओं ने विज्ञान संबंधित आयोजित कार्यक्रम को में ज्ञान के साथ खूब मस्ती किया।
विज्ञान इवेंट्स का किया गया आयोजन
मौके पर अरण्यस सोसायटी, कोलकाता की निदेशक अमृता घोष गुप्ता, प्रबुद्ध गुप्ता के नेतृत्व में विज्ञान इवेंट्स का आयोजन किया गया। सार्वजनिक कार्यक्रम के अवसर पर सेवा बस्तियों के बच्चों ने आकर्षक रंग मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया जहां 45 उत्कृष्ट कलाकारों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जगरनाथ पुर की 100 बालिकाओं ने पारंपरिक वेषभूषा में सामूहिक स्वागत नृत्य गान प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
राज्यसभा के पूर्व सदस्य महेश पोद्दार रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि