NEWS7AIR

सेवा भारती, रांची महानगर का वार्षिकोत्सव सह बाल मेला संपन्न

रांची: सेवा भारती, रांची महानगर के तत्वावधान में बाल मेला व 25 वा वार्षिकोत्सव सह स्वावलंबी महिला गोष्ठी का आयोजन रविवार को न्यू एजी कॉपरेटिव कॉलोनी, कडरू मैदान में संपन्न हुआ।  एक दिवसीय वार्षिकोत्सव के दौरान 76 सेवा बस्तियों के 1500 बालक-बालिकाओं ने विज्ञान संबंधित आयोजित कार्यक्रम को में ज्ञान के साथ खूब मस्ती किया।

 

विज्ञान इवेंट्स का किया गया आयोजन 

मौके पर अरण्यस सोसायटी, कोलकाता की निदेशक अमृता घोष गुप्ता, प्रबुद्ध गुप्ता के नेतृत्व में विज्ञान इवेंट्स का आयोजन किया गया। सार्वजनिक कार्यक्रम के अवसर पर सेवा बस्तियों के बच्चों ने आकर्षक रंग मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया जहां 45 उत्कृष्ट कलाकारों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जगरनाथ पुर की 100 बालिकाओं ने पारंपरिक वेषभूषा में सामूहिक स्वागत नृत्य गान प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

बच्चों ने एक साथ किया सामूहिक मंत्रोच्चार
साथ ही 76 सेवा बस्तियों के बच्चों ने एक साथ सामूहिक मंत्रोच्चार, गीत के साथ योगासन का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा भारती के गुरूशरण प्रसाद, ओम प्रकाश केजरीवाल, रमाशंकर बगड़िया, सीमा सिंह,कमल केडिया, कमल पोद्दार श्रवण जाजोदिया,विमल पारीक,ऋषि पांडेय, राकेश लाल,राधेश्याम अग्रवाल,पवन मंत्री,विनय लाल,सुनील सिंह,राज कुमार साहू,सुष्मिता पाण्डेय,यदुनाथ पाण्डेय, अखिलेश श्रीवास्तव,अमरेंद्र विष्णुपुरी,विनय गांगुली, भरत बगड़िया, मनोज कुमार,रंजय ओझा, महावीर प्रसाद सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

राज्यसभा के पूर्व सदस्य महेश पोद्दार रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

सार्वजनिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा के पूर्व सदस्य महेश पोद्दार ने कहा कि सेवा भारती के माध्यम से समाज के वंचित, उपेक्षित, अभावग्रस्त और पीडित परिवारों के बीच संस्कारित शिक्षा प्रदान कर बस्ती परिवर्तन किया जा रहा हैं। स्वावलंबन आयामों के द्वारा महिला सशक्तिकरण का कार्य हो रहा है। आज सेवा-संस्कारों से बच्चों के साथ अभिभावकों में भी बदलाव आ रहा है। पिछड़े समाज के नवोत्थान में सज्जनशक्ति की भूमिका बढ़ाने की आवश्यकता हैं। वार्षिकोत्सव के विशिष्ट अतिथि विधायक नवीन जयसवाल ने कहा कि समाज के अतिम व्यक्ति को शिक्षित स्वस्थ और स्वावलंबी बनाने का कार्य सेवा भारती कर रही है। ऐसे सेवा कार्यों को विस्तार करने की आवश्यकता है। सेवा कार्य पवित्र कार्य है। समाज से कटे दीन-हीन लोगों को समृद्धशाली बनाकर समरस समाज का वातावरण बनाने का कार्य सेवा भारती बखूबी कर रही है।
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डाॅ.आशा लकड़ा ने किया उद्बोधन 
स्वावलंबन गोष्ठी की मुख्य वक्ता रांची नगर निगम की पूर्व महापौर व राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डाॅ.आशा लकड़ा ने कहा कि स्वावलंबी व सशक्त मातृशक्ति राष्ट्र की शक्ति है। परिवार में एक महिला शिक्षित-संस्कारित है, तो पूरे सदस्यों का कुशल मार्गदर्शन करती हैं। आज सशक्त महिलायें सामाजिक कार्यों में आगे बढ़ कर अपना योगदान दे रही हैं। सेवा भारती के स्वावलंबन आयामों के माध्यम से अभावग्रस्त महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण हो रहा है।  सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षित युवतियां-महिलाएं अपने मुहल्लों में दुकान खोल कर स्वरोजगार से जुड़ गई हैं। इस अवसर पर स्वावलंबन प्रशिक्षण केंद्रों का  देशभक्ति समूह गीत प्रतियोगिता हुई जहां निर्णायक टोली की रिंकू बनर्जी, इंदु परासर ने प्रथम और द्वितीय विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया ।
रांची महानगर सचिव श्याम टोरका ने प्रस्तुत किया वार्षिक प्रतिवेदन 
कार्यक्रम में वार्षिक प्रतिवेदन सेवा भारती, रांची महानगर सचिव श्याम टोरका ने प्रस्तुत किया एवं धन्यवाद ज्ञापन महानगर उपाध्यक्ष शुभेंदु भट्ट ने किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन किशोरी विकास केंद्र की शिक्षिकाओं संयोजिका सपना सिंह व कावेरी सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.