NEWS7AIR

एस. आर. डीएवी.पुंदाग में कक्षा दशम के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वचन समारोह

Ranchi: एस. आर. डीएवी. पब्लिक स्कूल,पुंदाग में कक्षा दशम के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वचन समारोह ‘ आशीर्वाद ‘ आयोजित किया गया। सर्वप्रथम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ज्ञानदीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। फिर डीएवी. गान प्रस्तुत किया गया।वैदिक रीति – रिवाज से विद्यार्थियों के ललाट पर तिलक लगाकर आगामी सी.बी.एस.ई.बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की संगीत मंडली ने हृदय स्पर्शी संगीत प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस चंदन कुमार झा ने विद्यार्थियों को परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी बातें बताते हुए उनका मार्गदर्शन किया . समाज विज्ञान के शिक्षक राजीव रंजन सिन्हा ने विद्यार्थियों को सीबीएसई द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दीं,वहीं रसायन विज्ञान के शिक्षक तंत्रनाथ झा ने कक्षा एकादश में नामांकन की प्रक्रिया समझाई।

इस अवसर पर प्राचार्य संजीत कुमार मिश्र ने भी विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं । उनके अनुसार डीएवी. के विद्यार्थी संस्कारी होते हैं।जीवन में कुछ भी करने ,बनने से पहले एक अच्छा , संवेदनशील तथा ईमानदार व्यक्ति बनना आवश्यक है।उन्होंने विद्यार्थियों को अपने कर्त्तव्यपथ पर पूरी जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करके सतत प्रयास व परिश्रम करने से ही सफलता कदम चूमती है।|

कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षिका इंदिरा घोष ने किया।शांति पाठ के साथ सभा समाप्त हुई।इस अवसर पर कक्षा दशम के विद्यार्थियों के साथ,उनके शिक्षक – शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.