NEWS7AIR

खूंटी में किसान की निर्मम हत्या, बाजार जाने की बात कहकर निकला था घर से

 

खूंटी : खूंटी जिले में पुलिस को एक किसान का शव मिला है। शव तारो सिलादोन बगीचा टोली के खेत से बरामद किया गया है। किसान की धारदार हथियार से हत्या की गई है। किसान की पहचान 40 वर्षीय भीनसन नाग के रूप में हुई है। पुलिस हत्यारों का पता लगाने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि भीनसन नाग घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला और देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसको ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कोई जानाकरी नही मिली। सुबह तारो सिलादोन के ग्रामीणों ने बगीचा टोली के खेत में एक शव पड़ा देखा और परिजनों को इसकी सूचना दी।

सूचना पर परिजनों ने खूंटी थाने की पुलिस को जानाकरी दी। उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि भीनसन की किसी भी तरह की कोई दुश्मनी नहीं थी। परिजनों ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा किसान की हत्या की गई है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या का क्या कारण है और कितने अपराधी शामिल थे। डीएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है जल्द ही हत्या के कारणों के खुलासा होगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.