NEWS7AIR

सौंदर्य चेतना के असाधारण रचनाकार जयशंकर प्रसाद

Ranchi: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में कालजयी रचनाकार जयशंकर प्रसाद की 136 वीं जयंती मनाई गई।
दीप प्रज्वलन तथा कुलगीत के द्वारा कार्यक्रम की शुभ शुरुआत हुई।शोधार्थी दीपक कुमार ने जयशंकर प्रसाद पर परिचयात्मक प्रस्तुति दी।

स्नातक की छात्रा निशा, अभिनन्दा और गरिमा ने क्रमशः बीती विभावरी, हिमाद्रि तुंग श्रृंग एवं आत्मकथ्य कविता का पाठ किया। अतुल प्रियंका और निशा ने अरूण यह मधुमय देश हमारा कविता का सामूहिक सस्वर पाठ किया। तत्पश्चात पुरस्कार नाटक का नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया।विभाग के प्राध्यापक डॉ जगदीश सौरभ द्वारा तुमुल कोलाहल कलह में काव्य का सुमधुर गायन हुआ। डॉ रवि रंजन सर और डॉ उपेन्द्र कुमार ने गाँधी और प्रसाद के जीवन मूल्यों पर तुलनात्मक बात रखी।

संगीत विभाग की जया शाही जी ने भारत महिमा गीत की प्रस्तुति दी। अंततः विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रत्नेश विश्वक्सेन सर ने कामायनी का आंशिक सस्वर पाठ किया। मंच संचालन शोधार्थी चंदन और धन्यवाद ज्ञापन शोधार्थी अभिषेक ने किया। इस अवसर पर विभाग के सभी अध्यापक, शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.