राँची: सदान विकास परिषद केंद्रीय समिति की बैठक पेसा कानून को लेकर आज दिनांक 31/1/25 को केंद्रीय कार्यालय डिप्टी पाड़ा रांची में परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर पांडे हिमांशु नाथ राय के अध्यक्षता में की गयी।
गैरॴदिवासी सदान के लिए पेसा कानून काला कानून है
परिषद के सभी लोगों ने कहा है कि राज्य में निवास करने वाले गैरॴदिवासी सदान के लिए पेसा कानून काला कानून है इसका विरोध किया जाएगा। इस कानून के विरोध में सदान के मौलिक अधिकार को बचाने के लिए आंदोलन को लेकर अति आवश्यक बैठक दिनांक 5/2/25 को केंद्रीय कार्यालय डिप्टी पाड़ा रांची में होगी।
सदान विकास परिषद का गठन 1987 में किया गया है इस बैठक में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे इस बैठक के लिए परिषद के केंद्रीय समिति ने विजय महतो को मुख्य संयोजक बनाया है इनको जिम्मेदारी दी गई है कि राज्य से जितने भी लोग विभिन्न जिलों से आएंगे उनके रहने खाने पान की जिम्मेदारी दी गई है ताकि बाहर से आने वाले सदान प्रतिनिधि को किसी तरह का दिक्कत न हो। यह ऐतिहासिक बैठक होगी जिसमें सदान के मौलिक अधिकार,पेसा कानून पर विशेष रूप से बात होगी और आगे आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
आज की बैठक में अरुण कश्यप, डॉ दिलीप सोनी, डॉ सत्य प्रकाश मिश्रा, विजय महतो, शैलेश्वर दयाल सिंह,लालचंद महतो, ब्रजेदु सिंह, सहित कई लोग उपस्थित थे