हटिया विस्थापित परिवार समिति का एक प्रतिनिधि मंडल रांची के उपायुक्त से मिला
होटल ताज में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय नौकरी शत प्रतिशत विस्थापितों का देने की मांग की
Ranchi: हटिया विस्थापित परिवार समिति का एक प्रतिनिधि मंडल रांची के उपायुक्त से मिला और विस्थापितों की समस्याओं से अवगत कराया प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य रूप से होटल ताज में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय नौकरी शत प्रतिशत विस्थापितों का देने का मांग किया गया एवं अन्य पदों पर भी योग्यता अनुसार विस्थापितों को प्राथमिकता देने की मांग की गई और होटल ताज के निर्माण के कारण जो घर तोड़े गए वैसे गरीब विस्थापित रैयत परिवार को सहायता राशि देने का आग्रह किया.
इसके अतिरिक्त और चार मांगों पर भी उपयुक्त महोदय से विस्तार पूर्वक चर्चा हुई जिस पर उपायुक्त महोदय ने कहा कि आपकी सारी मांगों पर विचार किया जाएगा और होटल ताज के निर्माण में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय की जो भी नौकरी होगी उसमें अधिक से अधिक विस्थापितों को रखा जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से हटिया विस्थापित परिवार समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव कलाम आजाद महावीर मुंडा एवं सोमनाथ तिर्की शामिल थे।