NEWS7AIR

भीड़ भाड़ से दूर रहने की सलाह देने के बाद 45000 की भीड़ में स्वास्थ्य मंत्री बने सोहराय मिलन समारोह के मुख्य अतिथि 

राँची : नए वायरस के बचने के लिए भीड़ भाड़ से दूर रहने की सलाह देने के बाद झारखण्ड जामताड़ा में मंत्री आवास के सामने सोहराय मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी उपस्थित हुए। समारोह में लगभग 45,000 लोगों की भारी उपस्थिति रही, जिसने पूरे शहर का ध्यान आकर्षित किया।

कार्यक्रम में आदिवासी परंपरागत नृत्य और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने माहौल को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी से यह आयोजन क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।

मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सबसे पहले सभी को सोहराय पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “हमारे समाज की खूबसूरती यही है कि हम मिलजुलकर हर त्यौहार मनाते हैं। आज हम सभी एकजुट होकर सोहराय मना रहे हैं। मैं समस्त झारखंड वासियों को भी इस पर्व की ढेरों शुभकामनाएं देता हूं।”

मंत्री जी ने अपनी हैट्रिक जीत पर जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आप सभी की बदौलत मैं तीसरी बार विधायक बना हूं और मंत्री पद पर हूं। भाजपा ने मुझे हराने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन हमारा आदिवासी समाज एकजुट रहा और प्रचंड वोट देकर मुझे फिर से जीत दिलाई। भाजपा वाले आज तक मुझमें कोई ऐब नहीं निकाल पाए हैं।”

मंत्री जी ने भाजपा पर धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने की राजनीति की निंदा की। उन्होंने कहा, “आज अगर मेरा आदिवासी समाज मेरे साथ नहीं होता, तो मैं विधायक नहीं बन पाता। मीडिया में तो मुझे हार चुका दिखाया गया था, लेकिन आप सबने मुझे जिताया। मैं निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करता हूं और हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहता हूं।”

मंत्री जी ने जात-पात की राजनीति पर बोलते हुए कहा, “इतना काम करने के बावजूद अगर जात-पात में बंटकर वोट दिया जाता है, तो बुरा जरूर लगता है। लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि विकास कार्य लगातार जारी रहेगा। मैं हमेशा सभी के लिए खड़ा रहूंगा और आदिवासी समाज को सशक्त बनाने के लिए काम करता रहूंगा। जामताड़ा में मैंने आदिवासी समाज को एक अलग पहचान देने और उनकी आवाज बुलंद करने का काम किया है।”

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने सोहराय पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह आदिवासियों का सबसे बड़ा त्योहार है, और हम हर वर्ष इसे धूमधाम से मनाते हैं। मैं कहना चाहता हूं कि नफरत से समाज नहीं चलता। गरीबों के लिए धड़कता हुआ दिल ही सच्चा दिल है। जामताड़ा हमेशा प्रेम और भाईचारे का प्रतीक रहा है। भाजपा की जात-पात की राजनीति यहां नहीं चलेगी। हमें कांग्रेस की नीतियों पर चलना होगा, जो मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देती है।”

कंबल वितरण और उत्साहपूर्ण माहौल
इस अवसर पर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी द्वारा उपस्थित लगभग 45,000 लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। कंबल वितरण का यह कारवां काफी समय से जारी है, और सोहराय पर्व के शुभ अवसर पर भी यह परंपरा निभाई गई। इस कार्य से सभी के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।

सोहराय मिलन समारोह में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की लोकप्रियता को फिर से साबित किया। लोगों का कहना है कि मंत्री जी ने अपने शासनकाल में जनता का दिल जीतने का काम किया है। उनकी सेवा भावना और निष्ठा के कारण जनता उन्हें दिल से चाहती है।

यह कार्यक्रम मंत्री आवास के सामने आयोजित किया गया था, जो हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

मौके पर अध्यक्ष दीपिका बेसरा कार्यकारी अध्यक्ष विजय दुबे प्रभु मंडल मुक्ता मंडल प्रमुख अंजलि हेंब्रम आनंद लाल मरांडी जिला प्रवक्ता इरशाद उल हक आरसी बीरबल अंसारी विनोद छतरी तनवीर आलम अरुण दास जयप्रकाश तिवारी और पार्टी के सभी पदाधिकारी गण कार्यकर्ता गण एवं सभी सम्मानित लोग उपस्थित हुए।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.