रांची: अफीम की खेती गलत है। फिर भी ग्रामीण अधिक लाभ के लिए चोरी छुपे इसकी खेती बड़े पैमाने पर करते हैं। झारखण्ड पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया है। सीधी कार्रवाई के अलावा पुलिस के द्वारा लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया जा रहा है की वे अफीम की खेती न करें।
इसी क्रम में अड़की एवं तीनतिला पंचायत में अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम प्रधान के साथ ग्राम सभा किया गया जिसमें पोस्ता /अफीम की खेती से होने वाली हानि / प्रभाव एवं कानूनी पहलू के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया एवं तीनतिला नाला किनारे लगे करीब 10 एकड़ एवं ग्राम रूमचू में 10 एकड़ में लगे अवैध अफीम का विनिष्टीकरण किया गया ।
खूँटी थाना क्षेत्र के ग्राम सिम्बुकेल में 05 एकड़,मारंगहादा थाना क्षेत्र के ग्राम कटुड़ में 10 एकड़,मुरहू थाना क्षेत्र के ग्राम केवड़ा के आस पास के क्षेत्रों में 10 एकड़, सायको थाना क्षेत्र के ग्राम अनिडीह एवं लुमलूमा आस पास के क्षेत्रों में करीब 16 एकड़,जिले में करीब 61 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया ।