NEWS7AIR

ईटकी प्रखंड के कुंदी पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

Ranchi: झालसा के निर्देश पर 90 दिवसीय आउट रिच कैंपेन के तहत रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के मार्गदर्शन में डालसा रांची द्वारा इटकी प्रखंड के कुंदी पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में मौजूद महिला, पुरुष एवं बच्चों के बीच नालसा के स्कीम के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया साथ ही निशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया गया।

बाल विवाह, बाल श्रम, डायन प्रथाआदि कुप्रथाओं के रोकथाम और उन्मूलन के बारे में जागरूक किया गया। श्रम कार्ड बनाने , विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन ,आयुष्मान कार्ड, बालिकाओं को शिक्षित करने, से संबंधित विषयों पर जानकारी दी गई।
प्री लिटिगेशन वाद में आवेदन देने की प्रक्रिया, लोक अदालत, जमीन संबंधी विवादों का मध्यस्थता के माध्यम से समझौता कराने की जानकारी दी गई।

जागरूकता शिविर में LADC के अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप, सौरभ पाण्डेय, पारा लीगल वॉलेंटियर सतीश कुमार, उमेश कुमार, शंकर साहू, अजय गोप, मासूम राजा जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के शौर्य, SGVV एनजीओ के धीरज राय तथा अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह के रोकथाम और उन्मूलन के लिए सामूहिक रूप से शपथ लिया गया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.