Ranchi: 23 ईनफेन्टर्री डीविजन के सौजन्य से प्रत्येक वर्ष की भांति झारखण्ड प्रांत के पूर्व सैनिकों की महारैली आज बडे़ हीं हर्षोल्लास भरे वातावरण में हुआ सम्पन्न | ऐसा समागम जिसमें पूर्व सैनिकों से जुड़े समस्याओं के निपटारे के लिए बुलाया गया हो इसे अभूतपूर्व उपलब्धि से कम आंकना नाइंसाफी होगी |
पूर्व सैनिक, उनके परिवार और आश्रितों ने रंगारंग प्रोग्राम का लुप्त उठाते हुए अपने समस्याओं के निपटारे के लिए उपलब्ध कराये गये सभी संसाधनों का भरपूर फैयादा उठाया | पुरे प्रकरण में वेटेरण ऑर्गनाइजेशन ऑफ झारखंड ने अहम योगदान दिया तथा संगठन के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा वैसे सभी लोगों को मार्गदर्शन दिया जो दूर सुदूर इलाके से पहुंचे थे उन्हें उचित सम्बंधित जगह पहुंचाया गया तथा संगठन के द्वारा किये जा रहे कार्यों को पम्पलेट छपवाकर सबमें वितरित किया |
जी ओ सी 23 डीविजन ने सभी लेआउट काउंटरों का निरीक्षण करते हुए जब वेटेरण ऑर्गनाइजेशन ऑफ झारखंड (आर्मी, नेवी एवं एयरफ़ोर्स ) के नीकट पहुंचे तो संगठन के प्रतिनिधिमण्डल ने गर्मजोशी से स्वागत किया जिससे प्रभावित होकर संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की | स्वागत में उपस्थित संगठन के अध्यक्ष मुकेश कुमार सचिव एम पी सिन्हा कोषाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद एवं प्रवक्ता संजीत सिंह समेत सभी सदस्यगण उपस्थित रहे |