NEWS7AIR

राजद झारखंड ने जारी किया स्टार प्रचारकों की सूची

रांची: प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने मुख्य चुनाव आयोग से झारखंड के 38 स्टार प्रचारकों का लिस्ट जारी कर बताया कि सभी लोग राजद सहित इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार-प्रसार कर सकेंगे !

जिसमें प्रमुख रूप से बिहार सरकार में प्रतिपक्ष के नेता (1) तेजस्वी प्र यादव (2) तेज प्रताप यादव (3) अब्दुल बारी सिद्दीकी (4) मनोज झा (5) श्याम रजक (6) भोला प्र यादव (7) जयप्रकाश नारायण यादव (8) उदय नारायण चौधरी (9) इसराइल मंसूरी (10) सत्यानंद भोक्ता (11) संजय कु सिंह यादव (12) गौतम सागर राणा (13) सुरेश पासवान (14) संजय प्र यादव (15) मो नेहालुद्दीन (16) स्वीटी सीमा हेंब्रम (17) श्रीमती अनीता देवी (18) फैयाज अहमद (19) श्यामदास सिंह (20) कैलाश यादव (21) डॉ. मनोज कुमार (22) अर्जुन यादव (23) आबिद अली (24) मो.कारी शोएब (25) समता देवी (26) अभय कु सिंह (27) अनीता यादव (28) रंजन कु यादव (29) जमरूद्दीन अंसारी (30) नरेश सिंह (31) मनोज पांडेय (32) चंद्रिका यादव (33) रानी कुमारी (34) विजय राम (35) गिरधारी गोप (36) सुरेश पासवान-देव (37) लक्ष्मण यादव (38) घनश्याम चौधरी हैं !

कैलाश यादव ने बताया कि लिस्ट में शामिल सभी लोगों को मुख्य चुनाव आयोग से आए स्टार प्रचारक का अनुमति कार्ड वितरण कर दिया गया है ! यादव ने कहा कि स्टार प्रचारक के लिस्ट में कुछ और लोगों का विस्तार संभव है !

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.