NEWS7AIR

मनरेसा हाउस प्रांगण फादर हाॅफमैन को श्रद्धांजलि

Ranchi: होफमैन ला एसोसिएट के अधिवक्ता फादर मार्टिन पीटर और वर्किंग पीपू एलायंस के संयोजक अधिवक्ता फा महेंद्र पीटर तिग्गा एवं अन्य गणमान्य लोगों ने छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम १९०८ के प्रारूप के रचयिता को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

मालूम हो फादर होफमैन का जन्म 21 जून 1857 को जर्मनी में हुआ था। जानकारी हो कि फादर हॉफमैन सीएनटी एक्ट के जन्मदाता हैं। मौके पर इनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।


अधिवक्ता और वर्किंग पीपुल्स एलायंस के संयोजक फादर महेंद्र पीटर तिग्गा ने कहा कहा कि फादर हॉफमैन छोटानागपुर में धर्मगुरु के रूप में आए थे। इसके बाद समाज के हासिए पर खड़े लोगों के लिए काम करने लगे। उन्होंने झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के क्रम में पाया कि यहां के स्थानीय आदिवासियों को जमीन का कानूनी अधिकार नहीं मिलने से इनकी स्थिति दयनीय है। इसको देखते हुए उन्होंने सीएनटी एक्ट की परिकल्पना की। इस कानून को बनाने के लिए अंग्रेजी हुकूमत के समक्ष प्रस्ताव रखा। उनके प्रयास से ही सन 1908 में सीएनटी एक्ट कानून बना।

मौके पर फादर हॉफमैन द्वारा मुंडारी भाषा में लिखित पुस्तक एनसाइक्लोपीडिया मुंडारिका का झारखंड में प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया। होफमैन ला एसोसिएट के निदेशक अधिवक्ता मार्टिन पीटर ने होफमैन द्वारा किए गये कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि वे महान हस्तियों में से एक थे जिन्होंने आदिवासियों को उनके जमीनी अधिकारों के लिए कानून बनाने का काम किया।

मौके पर फादर सीप्रियन एक्का,जोय बाखला, अधिवक्ता सि: मुक्ता मरांडी, अधिवक्ता सि:सिलवंती कुजूर, अधिवक्ता मोनालिसा सोरेंग व अन्य उपस्थित थे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.