NEWS7AIR

टी.टी.पी.एस में पहले से प्रचलित है ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ 

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ का नारा भले चुनाव में प्रचारित हुआ हो पर  तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन  (टी टी पी एस)  के में यह नारा उन लोगों के बीच काफी प्रचलित है जो  लोगों की मेहनत की कमाई में से हिस्सा चाहते है।

 

एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे

 


एक मज़दूर नेता ने यह जानकारी दी कि यहाँ झामुमो नेता योगेंद्र महतो, तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीवीएनएल) में  5 साल से प्रबंध निदेशक (एमडी) का प्रभार संभल रहे अनिल कुमार शर्मा  और उनके करीबी डीडीए तजेंद्र सिंह मल्होत्रा जैसे लोग एक है और सेफ हैं जबकि अपना काम कर अपना बिल का भुगतान चाहने वाले निवेदक और आपूर्तिकर्ता आपस में बंट कर कट रहे हैं।  मल्होत्रा पर करवाई हुई थी पर वे फिर भी एकता के कारन वे सेफ हैं।

नेता ने बताया कि आजसू पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीवीएनएल) के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनिल कुमार शर्मा पर जुलाई माह में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और राज्य सरकार द्वारा शर्मा के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में मामले को हाईकोर्ट में उठाने की धमकी दी थी।

एमडी पर यह आरोप है कि उन्होंने ने अपने बेटे, रिश्तेदारों, निजी सहायक और अन्य करीबी आपूर्तिकर्ताओं के नाम पर फर्म तैयार कर 124 करोड़ से अधिक का कार्यादेश देकर फर्जी निकासी की है। उनकी मनमानी चरम पर है। वे नियमों के विरुद्ध निर्णय लेते हैं। पर्यावरण संरक्षण नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। वर्तमान में एमडी अनिल कुमार शर्मा जीएम के भी प्रभार में हैं।  चौधरी ने 14 जून को झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को एक पत्र लिखा था और एक जुलाई को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक और पत्र लिखा था।  लेकिन ये एक हैं और सेफ हैं।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.