NEWS7AIR

मतदाताओं को स्याही का निशान दिखाने पर शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में छूट की पहल

5%-20% की छूट की पहल

Ranchi: झारखण्ड विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के उद्देश्य से फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आहवान पर शहर के कई प्रतिष्ठानों में वोट की स्याही का निशान दिखाने पर ग्राहकों को विशेष छूट देने की पहल की गई है। मतदाताओं को वोट की स्याही का निशान पर इन प्रतिष्ठानों में आकर्षक छूट दी गई है। ऐसे प्रतिष्ठान जहां मतदाताओं को यह सुविधा दी जा रही है, उनकी सूचि निम्नानुसार हैः-

1. पाइस एंड थाईस (प्रीमियम बेकरी/केक शॉप), गोपाल कॉप्लेक्स-10%
2. मेफेयर लॉन एंड बैंक्वेट, धुर्वा -10%
3. कोको चिल्ली रेस्तरां, धुर्वा-15%
4. कालरा टायर्स, थडपकना-10%
5. स्वास्तिक प्लाईवुड, लेक रोड-5%
6. एस्थेटिक्स बूटीक, गोपाल कॉप्लेक्स-10%
7. बग्गा रेसीडेंसी होटल-10%
8. दृष्टि फार्मा, क्लब रोड-15%
9. दृष्टि ट्रैवल्स, क्लब रोड-10%
10. वेद टेक्सटाइल एंड अपैरल, मेन रोड-5%
11. कश्मीर वस्त्रालय, मेन रोड-5%
12. नेशनल फर्नीशर्स, लाइन टैंक रोड-5%
13. वायु ज्वैलर्स (अपर बाजार) में मेकिंग पर 20% की छूट
14. जनपथ (कचहरी रोड) में हर खरीदी पर गिफ्ट हैंपर
15. ओनली विमल, चर्च कॉम्पलेक्स-5%
16. प्रवीण टेक्सटाइल, श्रद्धानंद रोड में गिफ्ट हैंपर
17. विक्ट्री मॉल (रंगरेज गली) में गिफ्ट हैंपर
18. सीयेट शॉपी में जॉब वर्क में 10%
19. देवनिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, तुपुदाना में ओपीडी सेवाओं पर 25%
20. माइक्रो कंप्यूटर (क्लब कॉम्पलेक्स) में खरीदी पर गिफ्ट हैंपर
21. जैक्वॉर शॉपी, लालपुर में 5%
22. प्रेम इंडस्ट्री, सेवा सदन रोड-5%
23. रंगीला मेगा मार्ट, रंगरेज गली- 5%
24. दि बेस्ट, लालपुर-10%

उक्त जानकारी चैंबर के सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग और कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने संयुक्त रूप से देते हुए कहा कि मतदान दिवस के दिन कोई भी वोटर छूटे नहीं, इस उद्देश्य से झारखण्ड चैंबर द्वारा लगातार ऐसी पहल की जा रही है। शहरी क्षेत्र के वोटर्स को लोकतंत्र के उत्सव में शामिल करने के लिए प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा छूट की आकर्षक योजनाएं पेश की गई हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि चैंबर के इस पहल से वोटर्स की संख्या में संतोषजनक ईजाफा देखने को मिलेगा।

चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि आज झारखण्ड में पहले चरण का चुनाव है। यह दिन अपना कीमती वोट देकर देश-राज्य का भविष्य तय करने का दिन है। प्रदेश के सभी मतदाताओं से निवेदन है कि अपने परिवार, मित्र और सहयोगियों के साथ अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर वोट जरूर दें और लोकतंत्र के इस उत्सव का हिस्सा बनें। मतदान के उपरांत मतदाता चैंबर द्वारा उपलब्ध कराये गये पोर्टल (https://www.fjcci.org/proud-voter) से मतदान की सेल्फी के साथ सर्टिफिकेट भी निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.