NEWS7AIR

पुलिस ने स्कूल की अलमारी से 1.14 करोड़ रुपए बरामद किए

रांची: नामकुम स्थित जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल के वाइस प्रिंसिपल की लकड़ी की अलमारी से 1.14 करोड़ रुपए बरामद होने के बाद पुलिस ने नामकुम थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी गई है और पुलिस ने बरामद रकम के वैध स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

रांची पुलिस ने शाम को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।

विज्ञप्ति के अनुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त विधानसभा चुनाव-2024 सम्पन्न कराने हेतु की जा रही सतत कार्रवाई के दौरान आज दिनांक 30.10.2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची को सूचना प्राप्त हुई कि नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल परिसर में चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदान को प्रभावित करने एवं धनबल का प्रयोग करने के उद्देश्य से नकदी छिपाकर रखी गई है, जो आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), रांची के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-1) पुलिस उपाधीक्षक (कोतवाली), पुलिस उपाधीक्षक (नगर), रांची को शामिल करते हुए एक उड़नदस्ता टीम का गठन कर छापेमारी की गई। छापेमारी टीम में लगभग 100 सशस्त्र बल शामिल थे। प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु छापेमारी के दौरान जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल की घेराबंदी की गई तथा परिसर की गहन तलाशी ली गई, इस दौरान रांची के चुटिया स्थित साईं कॉलोनी निवासी विद्यालय के अध्यक्ष मदन सिंह एवं विद्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि तलाशी के दौरान उप प्राचार्य के कमरे में रखे लकड़ी के अलमारी से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गयी। जब बरामद राशि की गणना कैश काउंटिंग मशीन से की गयी तो कुल 1,14,99,980/- (एक करोड़, चौदह लाख, निन्यानबे हजार, नौ सौ अस्सी रुपये) रुपये बरामद हुए।
विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि बरामद राशि के संबंध में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में नामकुम थाना में कांड संख्या 419/24, दिनांक 30.10.24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बरामद राशि के वैध स्रोत की जांच की जा रही है। बरामद राशि के संबंध में आयकर विभाग को औपचारिक जानकारी दे दी गयी है।
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.