लेस्लीगंज पुलिस ने अवैध रूप से संचालित कच्ची शराब की कई भठ्ठियों को किया ध्वस्त, सैकड़ों किलो महुआ का जावा किया बर्बाद
Jalesh Sharma
Ranchi: चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही पुलिस की गतिविधियां तेज़ हो जाती है।काश!पुलिस की गतिविधियां हर समय इसी तरह चुस्त-दुरुस्त होता तो अवैध रूप से किया जा रहा कच्ची शराब का निर्माण ,बिक्री और इसकी तस्करी, जो क्षेत्र में एक गंभीर मुद्दा है नही फल-फूल पाता।
लेस्लीगंज पुलिस की इसी तत्परता ने आज कई गांव में दारूबाजों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उनकी शराब भठ्ठियों को ध्वस्त किया साथ ही शराब बनाने के लिए सड़ाये जा रहे महुवा के जावा को भी नष्ट कर दिया।
मिल रही सुचना के आलोक में लेस्लीगंज पुलिस थानाक्षेत्र के सोंस, कठौन्धा ,मुंदरिया में कई जगहों पर कच्ची शराब बनाने के लिए बनाये गए शराब भट्ठी और सैकड़ों लिटर कच्ची शराब और कई क्विंटल सड़ाये जा रहे महुआ को तोड़-फोड़ कर नष्ट कर दिया। यह कच्ची शराब जानलेवा होने के साथ साथ हर घर और गाँव मे फसाद का जड़ होता है।इसका उपयोग चुनाव में भी बड़े पैमाने पर होता है।पुलिस की यह पहल सराहनीय होने के साथ साथ कई तरह के अपराधों को रोकने में कारगर होगा।