Ranchi: वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. निराला पाठक को दुबई से आनलाईन साहित्यिक कार्यक्रम में ‘ हिंदी साहित्य सारथी सम्मान 2024 ‘ से सम्मानित किया गया ।
बताते चलें कि डॉ. निराला पाठक लम्बे समय से रेडियो , टी.वी. पत्र-पत्रिकाओं इत्यादि में भी अपनी साहित्यिक कार्यक्रम आदि प्रस्तुत कर रहे हैं । डॉ.पाठक ने ‘ पब्लिक सर्विस कमीशन ‘ की किताब भी लिखे हैं ।
इन्हें 200 से अधिक ही साहित्यिक सम्मान -ए-तारीफ़ आदि मिले हैं । डॉ . पाठक कवि सम्मेलन , गोष्ठी , सेमिनार आदि में भी बढ़-चढ़ के हिस्सा लेते हैं ।
इस सम्मान के मिलने से ‘ कहानिका पत्रिका अंतर्राष्ट्रीय अध्याय-दुबई ‘ के सभी अधिकारियों ने खुशी ज़ाहिर की ।