Ranchi: नेपाल के लुंबिनी में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के साहित्यिक कार्यक्रम में झारखंड के वरिष्ठ साहित्यकार। डॉ.निराला पाठक ( रांची ) को सम्मानित किया गया । नेपाल की प्रसिद्ध संस्था ‘ शब्द प्रतिभा बहुद्देशीय सम्मान फाउंडेशन ‘ द्वारा भाषा तथा साहित्य कू क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देनेवाले रचनाकारों को एक आनलाईन प्रतियोगिता के माध्यम से सम्मानित किया गया । आज हिंदी दिवस के मौके पर ‘ शब्द प्रतिभा बहुद्देशीय सम्मान फाउंडेशन , नेपाल द्वारा आयोजित किये गये ‘ हिंदी दिवस अंतर्राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता ‘ में बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. निराला पाठक को ‘ हिंदी काव्य रत्न ‘ मानद उपाधि सम्मान ‘ से सम्मानित किया गया ।

बतायें चलें कि डॉ. निराला पाठक ने झारखंड पब्लिक सर्विस के लिए भी किताब लिखे हैं , साथ ही दो सौ से अधिक साहित्यिक आदि संस्थाएं इन्हें पुरस्कृत कर चुकी है । डॉ. निराला पाठक अनेक वर्षों तक कालमिस्ट भी रहें हैं तथा अनेक पत्र-पत्रिकाओं में इनकी रचनाएं छपी हैं और छप रही है । ये कवि सम्मेलन , गोष्ठी , सेमिनार में भी भाग लेते रहे हैं । पिछले तीस साल से रेडियो में संस्कृत-हिंदी से संबंधित कार्यक्रम और पन्द्रह साल से टी वी पर भी कार्यक्रम दें रहे हैं ।
इस प्रतियोगिता में नेपाल ,भारत , अमेरिका ,कानाडा , तंजानिया आदि के 6742 महिला -पुरुषों को प्रतिभाओं का उत्कृष्ट कविता के आधार पर चयन कर सम्मानित किया गया ।
‘ हिंदी काव्य रत्न ‘ मानद उपाधि सम्मान पाकर डॉ. निराला पाठक ने अपने उद्गार व्यक्त किये कि ‘ शब्द प्रतिभा सम्मान संस्था लम्बे समय से विद्वानों , लेखकों , कवियों आदि को सम्मानित करती आ रही है , निश्चय ही संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों से हम जैसे हजारों लेखकों को प्रोत्साहन मिला है और मिलेगा भी ऐसी प्रबल संभावना है ।
इस सम्मान के कार्यक्रम में 6742 विद्वानों में से 675 को उत्कृष्ट मानकर यह उपाधि दी गयी ।