NEWS7AIR

वनवासी कल्याण आश्रम का राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन हरियाणा में

Ranchi: अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन 20 से 22 सितंबर को हरियाणा में संपन्न होगा.

तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सहित देश के सभी राज्यों से वनवासी कल्याण आश्रम के लगभग 2000 भाग लेंगे. झारखंड से भी वनवासी कल्याण केंद्र के 120 कार्यकर्ताओं की टोली इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए समालखा पहुंच चुकी है.


हरियाणा के समालखा में आयोजित अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के इस तीन दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं कोआरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत का भी सानिध्य और प्रेरणादायी संबोधन सुनने को मिलेगा.


सम्मेलन का उद्घाटन गुजरात के प्रसिद्ध भागवत कथाकार रमेश भाई ओझा के कर कमलों द्वारा 20 सितंबर को होगा. वनवासी कल्याण आश्रम हर तीन वर्ष में अखिल भारतीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करता है.

आरएसएस प्रमुख की उपस्थिति में सम्मेलन स्थल परिसर के पंडाल में देश की 80 विभिन्न जनजाति प्रतिनिधियों के द्वारा उनके अपने रीति रिवाज और परंपरा के अनुसार अपनी जनजाति पूजा पद्धति का प्रदर्शन कर ‘‘एकता का संदेश’’ देंगे.

आरएसएस प्रमुख की उपस्थिति में विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें देश के विभिन्न भागों में वनवासी कल्याण आश्रम की गतिविधियों और कार्यक्रमों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. विदित हो कि अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम विभिन्न प्रांतों में अपने संबद्ध इकाइयों के माध्यम से जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास के प्रयास में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्राम विकास, स्वावलंबन इत्यादि के 22152 प्रकल्पों का संचालन देश के 17394 स्थानों पर कर रहा है.

 

Advt

Advt

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.