NEWS7AIR

फुटबॉल मैच देख रहा था 5 लाख का इनामी नक्सली, तभी पुलिस ने धर दबोचा

Ranchi: लातेहार जिला में एक पांच लाख इनामी जेजेएमपी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार हुआ है। बताया जा रहा है कि नक्सली फुटबॉल मैच देख रहा था, इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया। सब जोनल कमांडर का नाम शिवराज सिंह है। शिवराज मूल रूप से लातेहार थाना क्षेत्र के भैंसमारा गांव का रहने वाला है। दरअसल एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है। शिवराज के खिलाफ लातेहार जिले के अलग-अलग थानों में कुल 13 मामले दर्ज है।

गुप्त सूचना मिलने पर हुई कार्रवाई

दरअसल एसपी को गुप्त सूचना मिली थी की शिवराज ग्राम दुबियाही के फुटबॉल ग्राउण्ड में फुटबॉल का मैच देख रहा है। प्राप्त सूचना के सत्यापन पर एसडीपीओ लातेहार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। दुबियाही के फुटबॉल ग्राउण्ड में गुप्त तरीके से रेकी कर छापामारी की गई, जिसमें सबजोनल कमांडर शिवराज सिंह को गिरफ्तार किया गया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.