NEWS7AIR

सीयूज़े में स्वच्छता ही सेवा आधारित पखवाड़े की शुरुआत

Ranchi: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में मंगलवार से स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत हुई। अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. पांडा ने सभी विद्यार्थियों एवं कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलायी। इसके उपरांत अपने संबोधन में उन्होंने कहा, हमारी संस्कृति में स्वच्छता का ख़ासा महत्व है। हम सभी इस बात को जानते हैं कि स्वच्छता में भगवान का निवास होता है। स्वच्छता के साथ ही हम आगे बढ़ सकते हैं। हम सभी को स्वच्छता के कार्य को आगे बढ़ाना है। शिक्षा विभाग के प्रोफ़ेसर विमल किशोर ने कहा, स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता को लाकर ही हम विकसित भारत की कल्पना को पूर्ण कर सकते हैं.

कार्यक्रम के समन्वयन डॉ. सुभाष बैठा ने आगामी 15 दिनों की रूपरेखा को बताया। इस दौरान वृक्षारोपण, सफ़ाई कर्मियों का हेल्थ चेकअप, स्वच्छता रैली, समुदाय के साथ स्वच्छता कार्यक्रम, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया जायेगा।पखवाड़े का समापन दो अक्टूबर को किया जाएगा। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. विजय यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राम किशोर सिंह ने दिया। मौक़े पर प्रो. आलोक कुमार गुप्ता, डॉ. शशि सिंह, डॉ. सुभाष बैठा, डॉ. अमृत कुमार, डॉ. रवि रंजन के साथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.