NEWS7AIR

गृह मंत्री का फेक वीडियो के मामले मे भाजपा ने अरगोड़ा थाना मे आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई

'वीडियो देश में अशांति फैलाने के उद्देश्य से किया गया है'

राँची: भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल अरगोड़ा थाना पहुँच कर  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का फेक वीडियो वायरल करने के आरोपी शैलेंद्र हाजरा एवं रूपेश रजक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। भाजपा जनता युवा मोर्चा के कार्यालय मंत्री संजय कुमार महतो ने यह प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इस मौके पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने कहा की देश का गृह मंत्री का जिस तरह फेक वीडियो वायरल हो रहा है उसका वीडियो को पेन ड्राइव भी थाना मे दिया गया है। यह वीडियो न सिर्फ आदर्श चुनाव आचार संहिता का मामला है बल्कि यह वीडियो देश में अशांति फैलाने के उद्देश्य से किया गया है। आरक्षण जैसे मुद्दे पर अमित शाह जी ने कभी नहीं कहा की उसको खत्म कर देंगे, यह वीडियो न सिर्फ अमित शाह का व्यक्तिगत मानहानि है बल्कि यह देश के सामने गलत तथ्य रखने का प्रयास भी है। पीड़ित संजय महतो ने बताया की यह कांड से न सिर्फ अमित शाह जी की छवि धूमिल हुई है बल्कि पार्टी को भी छवि पर धक्का लगा है।

प्रतिनिधिमंडल में  विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव, न्यायिक मामले के उप प्रमुख प्रकाश झा, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, संजय महतो, रोमित नारायण सिंह, पवन पासवान ।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.