रांची : माननीय झालसा, राँची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, राँची द्वारा आज दिनांक 15.09.2024 को बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा होटवार, राँची में जेल अदालत-सह-विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन श्री कमलेश बेहरा, डालसा सचिव, रांची की अध्यक्षता में किया गया। विभिन्न माननीय न्यायालयों में लंबित वाद निष्पादन के निमित बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा होटवार, राँची में संसीमित 08 बंदियों का आवेदन जेल अदालत हेतु समर्पित किया गया था। 1 वादो का निस्पादन करते हुए 01 बंदी को दोष स्वीकार के उपरांत जेल अदालत का लाभ देते हुए कारा से मुक्त किया गया ।
इस अवसर पर श्री कमलेश बेहरा, डालसा सचिव, राँची, श्री दिग्विजय नाथ शुखला, श्री कुशेश्वर सिंकू, श्री मनोज कुमार इंदरवार, न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी, राँची, विजय कुमार यादव, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, रांची, प्रवीण श्रीवास्तव,बीरेंद्र प्रताप एवं सौरव पांडे एलएडीसी अधिवक्ता-सह-जेल भिजिटर अधिवक्ता ,कारापाल, सहायक कारापाल, काराकर्मी, बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा होटवार, राँची, एवं न्यायालयकर्मी, तथा बंदीगण उपस्थित थें। जेल अदालत-सह-विधिक जागरूकता शिविर में बंदियों को विधिक जागरूकता के अंतर्गत
एलएडीसी अधिवक्ता, रांची द्वारा नालसा एवं डालसा द्वारा बंदियों को दी गई कानूनी सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया एवं उनके द्वारा प्रतिक्रियां भी ली गई।
यह जानकारी डालसा सचिव ने दी।