पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के सलतुवा के लोभरवा टोले में हाथियों के झुंड ने दो एकड़ में लगी धान व मक्के की फसल रौंद दी। इसी क्रम में रात भर चार भाइयों के परिवार की जान हलक में अटकी रही। शुक्रवार सुबह पांच बजे हाथी जंगल की ओर गए, तब राहत मिली। हाथियों की संख्या 25 से 30 बताई गई है और इसमें कई बच्चे भी शामिल हैं।