NEWS7AIR

डीएवी हेहल में शिक्षण कौशल विकास हेतु सूक्ष्म शिक्षण कार्यशाला का आयोजन

Ranchi: आज दिनांक 11.09.2024 को डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,राँची में नई शिक्षा नीति के तहत बाल वाटिका(ईईडीपी) की शिक्षिकाओं के लिए विद्यालय स्तर पर शिक्षण कौशल विकास हेतु कक्षागत शिक्षण को बेहतर बनाने के लिए सूक्ष्म शिक्षण संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उद्घाटन सत्र में विद्यालय के प्राचार्य सह-सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखण्ड ज़ोन-जे,श्री एस के मिश्रा ने बताया कि शिक्षण कौशल विकास एक सतत प्रक्रिया है,जिसमें शिक्षकों को अपने शिक्षण तरीकों और तकनीकों में सुधार करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।जिससे शिक्षकों को अपने छात्रों को प्रभावी ढंग से पढ़ाने में मदद मिले और शैक्षणिक उपलब्धि में सुधार हो सके।उन्होंने ये भी कहा कि डीएवी प्रबंधन समिति,नई दिल्ली का शिक्षा विभाग समय-समय पर विषयवार शिक्षण कौशल को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करता रहता है।इस कार्यशाला में विद्यालय की लगभग 25 शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

संसाधिका के रूप में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका शीला रमेश,अजंता कुमारी, शालिनी प्रसाद,अनुपमा रानी आदि उपस्थित थीं।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.