Ranchi: केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (CUJ) में हिंदी दिवस सह शिक्षक दिवस का आयोजन भव्य तरीके से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक श्री विनय भूषण तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास मौजूद रहें।
मुख्य अतिथि विनय भूषण ने अपने संबोधन में कहा, “हमें भाषा का सम्मान करना चाहिए, दुराग्रह नहीं।” साथ ही कहा यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम भाषा के सहज प्रवाह को बनाए रखें। कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने कहा, “हिंदी अब अंतर्राष्ट्रीय भाषा बन चुकी है, लेकिन हमें इसकी मौलिकता को बनाए रखना होगा।”
इस विशेष अवसर पर ‘हिंदी का दायरा’ नामक एक डॉक्युमेंट्री भी प्रस्तुत की गई, जिसका निर्देशन प्रो. देवव्रत सिंह के मार्गदर्शन में हुआ।
इस अवसर पर हिंदी विभाग एवं प्रदर्शनकारी कला विभाग के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का संयोजन हिन्दी प्रकोष्ठ के हिन्दी अधिकारी डाॅ. उपेंद्र सत्यार्थी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, प्रोफेसर विमल किशोर, डॉ. अमरेन्द्र कुमार , प्रो. सुचेता सेन, प्रो. श्रेया भट्टाचार्यी सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र भी इस मौके पर उपस्थित थे।डॉ. उपेंद्र सत्यार्थी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।