रांची: खलारी स्टेशन से पुलिस ने एक बांग्लादेशी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम साबिर अली (40) वर्ष है। खलारी थाने के इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को उन्हें सूचना मिली थी कि एक शख्स स्टेशन के बाहर संदिग्ध हालत में घूम रहा है। पुलिस ने जब उस व्यक्ति से पूछताछ की, तो उसने खुद को बांग्लादेशी नागरिक बताया।
साबिर अली ने पुलिस को जानकारी दी कि वह बांग्लादेश के गांव तोकेपाड़ा में मजदूरी करता है। उसके सभी रिश्तेदार बांग्लादेश में ही रहते हैं, और भारत में उसका कोई रिश्तेदार नहीं है। उसके पिता का नाम पेसु अली है। अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने के कारण साबिर अली के खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट 1967 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।