Ranchi: राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री सुनील कुमार नें कहा है कि हर शहरी गरीब परिवार के पास उनका अपना आवास हो और उनके अपनें हीं शहर में उन्हें रोजगार मिले इसको लेकर राज्य सरकार बेहद संवेदनशील है। शुक्रवार दिनांक 23 अगस्त 2024 को राज्य के नगर निकायों की समीक्षा बैठक में बोलते हुए प्रधान सचिव नें कहा कि नगर निकाय, गरीबों को आवास दिलानें ,रोजगार उपलब्ध करानें,सभी नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करानें,शहर की साफ सफाई के साथ साथ कैसे लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो इसपर संवेदनशीलता के साथ कार्य करे। उन्होंने कहा कि सरकार इन सभी जरुरत की चीजों को लेकर बेहद संवेदनशील है।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किफायती आवास योजना और लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण योजना,दीनदयाल अंत्योदय शहरी आजीविका मिशन,पीएम स्वनीधि योजना,मुख्यमंत्री श्रमिक योजना,स्वच्छ भारत मिशन व अमृत योजना सहित जुडको द्वारा क्रियान्वित कई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।