एमएसएमई द्वारा उद्यमिता सह कौशल विकास अंतर्गत रेडीमेड गारमेंट निर्माण हेतु प्रशिक्षण का जन सहभागी विकास केंद्र, पण्डरा में उद्घाटन
रांची: सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एम.एस.एम.ई.) भारत सरकार के सहयोग से जन सहभागी विकास केन्द्र, रांची के द्वारा 45 दिवसीय रेडीमेड गारमेंट निर्माण हेतु आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन पण्डरा के रवि स्टील चैक स्थित जन सहभागी विकास केन्द्र के प्रशिक्षण कक्ष में किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित करते हुए श्री इन्द्रजीत यादव, संयुक्त निदेशक एम.एस.एम.ई. भारत सरकार ने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण अवधी में अत्याधुनिक मशीन द्वारा औद्योगिक कटाई एवं सिलाई का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा साथ ही स्वयं का उद्योग स्थापित करने हेतु सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
श्री सुरेन्द्र शर्मा सहायक निदेशक एमएसएमई ने प्रशिक्षण का उद्देश्य एवं व्यवसाय के सम्भावनों के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों को बताया और कहा कि वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्पाद की बिक्री हेतु सहायता प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर यूनियन बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री राकेश सिंह, शाखा प्रबंधक रातू रोड श्री रंजीत कुमार तथा केनरा बैंक के उप प्रबंधक श्री भाष्कर राॅय तथा शाखा प्रबंधक निरूपमा कुमारी ने बैंक के योजना एवं लाॅन तथा सब्सिीडी एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।
सुश्री अटेन टोप्पो जिला समन्वयक मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग ने बोर्ड द्वारा संचालित योजना के सम्बन्ध में जानकारी दिया और उद्योग स्थापित करने के लिए उत्सुक प्रशिक्षणार्थी से फॉर्म भर कर जमा करने के लिए कहा.
मौके पर संस्था के सचिव श्री प्रमोद कुमार वर्मा ने अतिथयों का स्वागत किया और संस्था के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि प्रशिक्षणोपरांत रोजगार प्राप्त कर दुसरों को भी रोजगार के जोड़े, संस्था में विशेषकर महिलाओं के लिए सुरक्षित वातारण है इसलिए महिलाऐं निर्भिक होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं और आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
संस्था की कोषाध्यक्ष श्रीमती ज्योति सिंह ने मंच संचालन किया और प्रशिक्षणार्थियों को उत्साहित करने के लिए संस्था द्वारा प्रारम्भ किये गए स्टार्टअप क्राफ्ट एंड जूट वर्ल्ड की सफलता के संबंध में जानकारी भी दिया।