राँची: झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता लाडले खान ने आदिवासी दिवस पर समस्त झारखंड के आदिवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आदिवासी के राज्य में भी भाजपा की केंद्र सरकार इस सरकार को अस्थिर करना चाहती है ।
आदिवासी नेता हेमंत सोरेन अपनी तानाशाही दिखाते हुए लोकसभा चुनाव से पूर्व नज़रबंद कर दिया गया आखिर में इसका पर्दाफाश हो गया है।
अब विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की बहुत बड़ी मंशा है कि आदिवासियों को जल जंगल जमीन से उखाड़ फेक़े.केंद्र और राज्य के भाजपाइयों को मालूम नहीं की झामुमो के प्रति पूरे आदिवासी मुलवासियों का अटूट प्रेम, विश्वास, और अपनात्व है ये राज्य वीर क्रांतिकारियों के खून पसीने से सिंचित है ।
यहाँ क़े आदिवासी मुलवासी शोषण अत्याचार के खिलाफसदा आवाज उठाते रहें है आज इस आदिवासी दिवस पर आज के समस्त आदिवासी दिवस पर संकल्प लेते हैं कि विधान सभा चुनाव में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा.धर्म और जाति से किसी का भला नहीं होता धार्मिक उन्माद फैलाकर भाजपा शासन करना चाहती है जिसे नकामयाब किया जाएगा