स्वतंत्रता सेनानी रमेश तिवारी के याद में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दिया गया दवा
स्वतंत्रता सेनानी रमेश तिवारी के याद में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दिया गया दवा
पलामू: स्वतंत्रता सेनानी स्व रमेश तिवारी(ताम्रपत्र विभूषित)के याद में उनके पौत्र आलोक प्रकाश ने प्रखंड के राजहरा पंचायत भवन में स्वास्थ्य जांच सह दवा वितरण कैंप का आयोजन किया। राजहरा आदिवासी और अनुसूचित जाति जनजाति बहुल गांव होने के साथ साथ कभी नक्सल प्रभावित गांव है। शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ.आनंद रंजन DEO,ओर्थोपेडिक, डॉ निशांत चौधरी जनरल फिजिशियन के साथ साथ महिला चिकित्सक डॉ माधुरी और हड्डी विशेषज्ञ डॉ मुक्ता डॉ रितिका डॉ काजल तिर्की चर्म रोग विशेषज्ञ अपनी पूरी टीम सुनील कुमार दुबे,काजल सिंह नर्सिंग स्टाफ गोलू,अतुल के साथ लोगों के स्वास्थ्य जांच कर दवा का वितरण किया साथ इन रोगों के लक्षण ,उपचार और बचाव के तरीके भी बताए।
इस स्वास्थ्य शिविर में राजहारा मारिभाँग, भलमंडा भकासी, लालीमाती समेत दर्जनों गांवों के सैकड़ों महिला पुरुषों ने स्वास्थ्य जांच करवाकर दवा लिये।इस अवसर पर आलोकप्रकाश ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय से दूर घोर पिछड़ी अनुसूचित जाति-जनजातियो के गांव राजहारा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन के पीछे लोगो मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना और उनके घर में आकर उनकी विमारियों को ठीक करना है। हमारे दादा स्व रामेश्वर तिवारी अपने जीवनकाल में बरसात के दिनों में गांव में अक्सर मेडिकल कैम्प लगाया करते थे।बीमारी का समय पर इलाज न हो तो वही बीमारी लाइलाज और कभी कभी मौत का कारण भी बनता है।हमसभी को अपने साथ साथ समाज की भी जिम्मेदारी है जिसे सभी को निभाना चाहिए।हम भी अपने दादा के पदचिन्हों पर चलने की कोशिश मात्र है।