NEWS7AIR

रातु,सिमलिया क्षेत्रवासियों ने गड्ढे में तब्दील सड़क पर धान रोपनी कर जताया विरोध

रांची : रातु, रिंग रोड, सिमलिया, नयाटोली से मेजर कोठी तक जाने वाली सड़क जो सैकड़ों गड्ढे में तब्दील हो गई है, सड़क की जर्जर हालत को देखते हुए सिमलिया वासियों ने सड़क पर धान रोपकर नाराजगी जताई।

हटिया विधानसभा आजसू प्रभारी भरत कांसी व राष्ट्र सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित धान रोपनी कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार एवं जनप्रतिनिधियों का विरोध किया गया। सैकड़ो की संख्या में लोगों ने सांसद विधायक व झारखंड सरकार का विरोध करते हुए बीच सड़क पर धान रोपनी किया।

इस अवसर पर राज्य सरकार व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी को लेकर जमकर नारेबाजी की। “सड़क नहीं–तो वोट नहीं”, के साथ विरोध जाहिर की। क्षेत्रवासियों ने हटिया विधायक, सांसद और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई। सिमलिया वासियों के अनुसार रिंग रोड से नोभानगर होते हुए मेजर कोठी को जोड़ने वाली गरीब ढाई किलोमीटर तक सड़क बड़े-बड़े गड्ढे के साथ दलदल में तब्दील हो चुकी है। वहां दो पहिया, चार पहिया वाहन तो दूर, इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कई बार क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक, सांसद से सड़क बनवाने को लेकर गुहार लगाई गई। पर किसी ने भी उनकी एक ना सुनी। आज तक जनता को यही आश्वासन दी गई की रोड पास है, बहुत जल्द सड़क की निर्माण कार्य शुरू की जाएगी .

परंतु आज तक सड़क की निर्माण शुरू नहीं हो पाई है! यहां तक की क्षेत्रवासियों के द्वारा रिपेयरिंग, मरम्मती की भी मांग की गई, जिससे आवागमन कुछ हद तक आसान हो सके? जिसकी आज तक अनसुनी व अनदेखी की जाती रही। मौके पर उपस्थित हटिया विधानसभा आजसू प्रभारी भरत कांसी ने कहा कि 2011-12 में ग्रामीण विकास मंत्री सुदेश कुमार महतो जी के द्वारा इस सड़क को बनवाया गया था। परंतु उसके बाद से अभी तक सड़क निर्माण में किसी तरह की कार्य नहीं किया गया। सड़क आज भी निर्माण कार्य का राह देख रहा है। क्षेत्रवासियों के कई बार गुहार लगाने के बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हुआ, तो अंत में क्षेत्रवासियों ने थक हार कर धान रोपनी करने का निर्णय लिया। ताकि राज्य सरकार के साथ सांसद, विधायक की भी आंख खुले।

सिमलिया वासी सह राष्ट्र सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि रातु, रिंग रोड में हीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का फार्म हाउस है, जिसके कारण आसपास के भूमि पर सभी वर्गों के लोगों ने बड़े ही चाव से अपना आशियाना बनाया। लोगों को उम्मीद थी कि, धोनी के क्षेत्र में रहने– बसने से उन्हें यहां तमाम तरह की सुविधा मिलेगी। परंतु काफी जर्जर हो चुकी सड़क में बारिस के दिनों में बड़े बड़े गड्ढों में पानी भर जाने से, और गर्मी के दिनों में धूल उड़ने से परेशान मोहल्ले वासी सड़क नहीं बनने के कारण, अच्छी सड़क तक के लिए तरस गए हैं। जिससे लोग निराश और हताश हैं । कहा कि सड़क खराब होने का सबसे बड़ा कारण आवासीय क्षेत्र जो आज औद्योगिक क्षेत्र बनाते जा रहा है। जिसके कारण, सड़क की क्षमता से कई गुना अधिक भारी वाहनों का परिचालन होना है।

मौके पर खुशियाल साहू, वीरू मुंडा, संजय गोप, अवधेश कुमार, अशोक कुमार, रणजीत सिंह, शिबू लोहरा,मंगल मुंडा, प्रतीक अत्रे, लक्ष्मी कच्छप, सोनाली कुमारी, वीणा सिंह, अनु सिंह, रूपा देवी, चिंटू मिश्रा, बृजेश शर्मा,राजीव यादव ,सुरेंद्र उरांव, छोटू मुंडा, बबलू साव आदि सैकड़ो महिला व पुरुष मौजूद थे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.