NEWS7AIR

डीएवी हेहल में ‘डीएवी स्पोर्ट्स-2024’ ‘क्लस्टर लेवल-5 के आखिरी दिन शतरंज व हैंडबॉल के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

रांची: डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,राँची में ‘डीएवी स्पोर्ट्स-2024’ ‘क्लस्टर लेवल-5’ की प्रतियोगिताओं का आखिरी दिन बालक-बालिका हेतु 14,17 एवं 19 आयु वर्ग के अंतर्गत,शतरंज(चेस) एवं हैंडबॉल की प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं,जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखण्ड ज़ोन-‘जे’ से सम्बंधित डीएवी के सात विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।


एस के मिश्रा असिस्टेंट रिजिनल ऑफिसर डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखण्ड ज़ोन-‘जे’ सह क्लस्टर इंचार्ज ने शतरंज एवं हैंडबॉल की प्रतियोगिताओं का विधिवत उदघाटन किया। उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि शतरंज दिमागी कसरत का खेल है।इस खेल से आत्मचिंतन में वृद्धि होती है।खेलकूद बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक होता है।यह मन में जीत का जज्बा जागृत करता है। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।इसके माध्यम से खिलाड़ी देश-दुनिया में प्रतिभा की चमक बिखेर सकते हैं।

कलस्टर-5 के ऑब्जर्वर सह डीएवी,खलारी के प्राचार्य कमलेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों को खेल प्रारंभ होने से पूर्व शुभकामनाएं दीं।
शतरंज के निर्णायक मंडल में आई.ए.दीपक कुमार,चीफ ऑर्बिटर,एफ.ए. प्रभात रंजन कुमार,डिप्टी चीफ़ ऑर्बिटर एवं रागिनी रानी,असिस्टेंट ऑर्बिटर थे।जिन्होंने शतरंज की प्रतियोगिता को पूर्ण कराने में अपनी महती भूमिका निभाई।

आज खेली गई प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार हैं

 ‘शतरंज बालक-बालिका वर्ग’

शतरंज  बालक वर्ग-अंडर-14
विजेता-डीएवी,बरियातु
उपविजेता-डीएवी,हेहल

शतरंज बालक वर्ग-अंडर-17
विजेता-डीएवी,हेहल
उपविजेता-डीएवी,पुंदाग

शतरंज  बालक वर्ग-अंडर-19
विजेता-डीएवी,बरियातु
उपविजेता-डीएवी,हेहल

शतरंज बालिका वर्ग-अंडर-14
विजेता-डीएवी,बरियातु
उपविजेता-डीएवी,हेहल

शतरंज बालिका वर्ग-अंडर-17
विजेता-डीएवी,हेहल
उपविजेता-डीएवी,टी सी आई, गोविंदपुर

शतरंज बालिका वर्ग-अंडर-19
विजेता-डीएवी,हेहल
उपविजेता-डीएवी,बरियातु

‘हैंडबॉल बालक-बालिका वर्ग’

हैंडबॉल बालक वर्ग-अंडर-14
विजेता-डीएवी,पुंदाग
उपविजेता-डीएवी,बरियातु

हैंडबॉल बालक वर्ग-अंडर-17
विजेता-डीएवी,हेहल
उपविजेता-डीएवी,टीसीआई,गोविंदपुर

हैंडबॉल बालक वर्ग-अंडर-19
विजेता-डीएवी, पुंदाग

हैंडबॉल बालिका वर्ग-अंडर-14
विजेता-डीएवी, बरियातु
उपविजेता-डीएवी, हेहल

हैंडबॉल बालिका वर्ग-अंडर-17
विजेता-डीएवी, डीएवी, पुंदाग
उपविजेता-डीएवी, बरियातु

हैंडबॉल बालिका वर्ग-अंडर-19
विजेता-डीएवी, हेहल

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.