रांची: मांडर ग्राम न्यायालय के उद्घाटन की तैयारियाँ अब अंतिम चरण में है । आज इसी सिलसिले में रांची के न्याययुक्त ने ग्राम न्यायालय का निरीक्षण एवं भ्रमण किया.
ग्राम न्यायालय के उद्घाटन के सन्दर्भ में स्थानीय विधायक नेहा शिल्पी तिर्की ने कहा कि ग्राम न्यायालय इस सम्पूर्ण क्षेत्र के लिये मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि मांडर सहित आसपास के चान्हो, ईटकी, लापुंग, बेड़ो, रातू, बुड़मू, ठाकुरगाँव, खेलारी आदि ग्रामीण क्षेत्रों की बड़ी आबादी को ग्राम न्यायालय की सुविधा मिलने से इस सम्पूर्ण क्षेत्र के लोगों को अधिकांश न्यायिक कार्य के लिये राजधानी रांची का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
श्रीमती तिर्की ने कहा कि कोडरमा के तिलैया के बाद मांडर में राज्य का दूसरा ग्राम न्यायालय खुल रहा है और इसके बाद हमारे ग्रामीण भाई-बहनों को बहुत अधिक सुविधा होगी.