राँची: कांस्टेंट लिवेन्स अस्पताल मांडर में गुरुवार को चिकित्सा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की गई है। चान्हो के मेलानी निवासी 65 वर्षीय खुदिया लकड़ा को एक बैल ने टक्कर मार दी थी। इससे उनके दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई थी,और हाथ काटने की नौबत आ गई थी, लेकिन अस्पताल के चिकित्सक डा विकर्न भारती की अगुवाई में उनका सफल ऑपरेशन कर हाथ बचा लिया गया।*